रुद्रपुर:देहरादून और हरिद्वार जनपद के बाद उधम सिंह नगर जिले में भी डेंगू के मरीज (dengue patients) लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक जनपद में 16 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. राहत की बात यह है कि अब तक जनपद में किसी भी डेंगू मरीज की मौत (dengue patient dies) नहीं हुई है. जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज सामने आए हैं, उन क्षेत्रों में फॉगिंग करने के साथ ही सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.
उधम सिंह नगर में डेंगू के 16 मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - डेंगू से बचने के उपाय
उधम सिंह नगर जनपद में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. अब तक जनपद में 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि (Dengue confirmed) हो चुकी है. जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग (Fogging in Dengue affected areas) करने के साथ ही सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.
प्रदेश में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. उधम सिंह नगर जनपद में अब तक 16 डेंगू मरीज सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिला अस्पताल में भी डेंगू के लक्षण (symptoms of dengue) वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रुद्रपुर में सबसे अधिक 7 मामले सामने आए हैं. जबकि बाजपुर, खटीमा, सितारगंज में दो-दो मामले सामने आए है. वहीं, काशीपुर, जसपुर और किच्छा में भी एक-एक डेंगू के मरीज सामने आए हैं. जिन क्षेत्रों में मरीज सामने आए हैं, उन क्षेत्रों फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:रुड़की में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का जेसीबी, दुकानदारों के काटे चालान
एसीएमओ तपन शर्मा ने कहा कि अब तक जनपद में 16 डेंगू मरीज सामने आए हैं. जिले के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि रैपिड टेस्ट के आधार पर डेंगू की पुष्टि नहीं होनी चाहिए. अब तक तीन बार डेढ़ लाख घरों में आशाओं द्वारा सर्वे कर डेंगू से बचने के उपाय का प्रचार प्रसार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जनपद में जितने भी डेंगू के मरीज सामने आए हैं, सभी स्वस्थ हैं. डेंगू जनपद में पूरी तरह कंट्रोल में है.