रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर 15 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के वक्त घर में उसकी बहनें भी मौजूद थी.
रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर में ओम प्रकाश अपनी पत्नी और 5 बेटियों के साथ किराए के मकान में रहते हैं. दोनों साफ-सफाई का काम करते हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह ओम प्रकाश और उनकी पत्नी काम के लिए बाहर गए थे. घर पर पांचों बेटियां मौजूद थीं.
इस दौरान सबसे बड़ी 15 वर्षीय मनीषा ने रसोई में जाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मनीषा जब रसोई से बाहर नहीं आई तो छोटी बहन रसोई में गई, जिसके बाद घर में चीख-पुखार मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और बेटियों के माता-पिता को दी.
ये भी पढ़ेंः जन्मदिन के दिन ही 'मौत के दूत' ने थामा हाथ, बर्थडे ब्वॉय सहित दो की ऐसे हुई मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस के मुताबिक बीती रात किसी बात पर पिता ने मनीषा को डांट दिया था, जिससे वह क्षुब्ध थी.