रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उधमसिंह नगर जिले में 935 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
उधम सिंह नगर में लगातार कोरोना संक्रमण की गति बढ़ रही है. जनपद में रिकार्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. एक ओर जहां जनपद में 935 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 15 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. जिसमें 11 पुरुष, 4 महिलाएं शामिल हैं. सरकारी कोविड अस्पताल में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 12 है. रुद्रपुर में कोरोना के 274 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.