उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 15 लोगों की कोरोना से मौत, 935 लोग संक्रमित - रुद्रपुर कोरोना न्यूज

जिले में 935 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

15 killed by Corona.
कोरोना से 15 की मौत

By

Published : May 10, 2021, 10:22 AM IST

रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उधमसिंह नगर जिले में 935 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.


उधम सिंह नगर में लगातार कोरोना संक्रमण की गति बढ़ रही है. जनपद में रिकार्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. एक ओर जहां जनपद में 935 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 15 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. जिसमें 11 पुरुष, 4 महिलाएं शामिल हैं. सरकारी कोविड अस्पताल में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 12 है. रुद्रपुर में कोरोना के 274 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

पढ़ें:मसूरी में अभी तक वैक्सीनेशन को लेकर नहीं मिले निर्देश, विभाग ने तैयारियां की पूरी

इसके अलावा खटीमा में 121, काशीपुर में 190, सितारगंज में 48 , किच्छा में 56, गदरपुर में 70, बाजपुर में 55 , जसपुर में 101 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 859 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान में होम आइसोलेशन में 3,990 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. जिले में कुल एक्टिव केसे 4,870 हैं. होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 102 रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details