रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर ट्रांजिट कैंप निवासी पिता-पुत्र को ठग ने 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया है. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी खुद को सचिवालय में अनुसचिव पद पर कार्यरत बता रहा था. कोर्ट के आदेश पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए ठगने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
फुलसुंगा निवासी श्रीपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके दो बेटे और बहू नौकरी की तलाश कर रहे थे. इसी बीच मई 2021 में उनके पुत्र पुष्पेंद्र सिंह की मुलाकात ग्राम अधौली थान सत्तरगंज जिला बाराबंकी निवासी सर्वेश यादव, उसकी पत्नी शालू वर्मा और ग्राम भिखारीपुर थान रतनपुर जिला अंबेडकरनगर निवासी श्याम मोहन से हुई. उन्होंने बताया कि वह क्लीन फर्टिलाइजर मार्केटिंग मैनपावर सर्विस, कंसल्टेंसी एजेंसी के नाम से राज्य एवं केंद्र सरकार के विभागों में स्थाई नौकरी दिलाने का कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने बनाई देहरादून के डीएम की फर्जी आईडी, जिलाधिकारी बोले- चैट हो तो शिकायत करें