उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंपर ने किशोर को कुचला, दर्दनाक मौत - पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर कनोरा गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार डंपर ने 14 वर्षीय किशोर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

14-years-old-child-died-in-a-road-accident-at-bajpur
14-years-old-child-died-in-a-road-accident-at-bajpur

By

Published : Mar 13, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:46 PM IST

बाजपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर कनोरा गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे पैदल चल रहे 14 वर्षीय मो. अर्श को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया. वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

तेज रफ्तार डंपर ने किशोर को कुचला, दर्दनाक मौत.

वहीं, इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक के फरार होने से स्थानीय लोग भड़ गए और मौके पर जमकर हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और अन्य पुलिस कर्मचारी मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

ये भी पढ़ेंःबागेश्वरः पैर फिसलने से नेपाली मजदूर की मौत

पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही डंपर मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. उधर, घटना के बाद से ही मृतक बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details