रुद्रपुर:कोतवाली के मालखाना में 138 मामलों में 138 माल गायब होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी से की गई थी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गयी थी. जांच कमेटी ने मामले की जांच कर रिटायर्ज मालखाना मोहर्रिर मदन लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
रुद्रपुर कोतवाली में अलग-अलग मुकदमों के 138 माल गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद एसएसपी द्वारा मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गयी थी. जांच के दौरान मामला सही पाया गया. जिसके बाद कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट द्वारा रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर मदन लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस थाने के मालखाने से कई सामान गायब. ये भी पढ़ें:'हिट दगड़ी कमला, अल्मड़ा में मेरो बंगला' गीत पर देर रात तक थिरकते रहे दर्शक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर 2018 को मालखाना मोहर्रिर मदनलाल सेवानिवृत्त हो गए थे. जिसके बाद मालखाना मोहर्रिर की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल गंगा प्रसाद को सौंपी गई थी. मदनलाल द्वारा मालखाने का चार्ज जब सौंपा गया तो माल कम पाया गया. मालखाना मोहर्रिर गंगा प्रसाद की रिपोर्ट पर सीओ के नेतृत्व में गठित कमेटी ने जांच शुरू की.
इस दौरान जांच टीम ने भौतिक सत्यापन के दौरान अलग-अलग मुकदमों के 138 माल कम पाए. जांच के बाद रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर मदनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की गई थी. जिसके बाद अब रिटायर्ड मालखाना मोहर्रिर मदनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.