उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शर्मनाकः 13 वर्षीय बच्ची 5 माह की गर्भवती, 60 साल के बुजुर्ग पर लगा दुष्कर्म का आरोप - काशीपुर पुलिस

दिनेशपुर में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग पर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार करने का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई.

minor girl molestation

By

Published : Sep 29, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:31 PM IST

गदरपुरः दिनेशपुर क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप 60 साल के बुजुर्ग पर लगा है. इतना ही नहीं नाबालिग 5 महीने की गर्भवती भी बताई जा रही है. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

दिनेशपुर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म.

जानकारी के मुताबिक, गदरपुर के दिनेशपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक 13 वर्षीय बच्ची के गर्भवती होने की सूचना मिली. जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इससे पहले पीड़ित बच्ची ने पेट में दर्द होने की शिकायत की थी.

जिसके बाद जांच करने पर पता चला कि पीड़ित बच्ची पांच महीने की गर्भवती है. साथ ही पीड़ित बच्ची ने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात भी कही. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःपड़ताल: क्षेत्र में वायरल हो रहा घायल हाथी का वीडियो, जानिए सच

पुलिस के मुताबिक, दिनेशपुर में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग पर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार करने का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई. आरोप है कि आरोपी ने बच्ची के चॉकलेट का लालच देकर दुष्कर्म किया था. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र का कहना है कि एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है. परिजनों ने फर्नीचर की दुकान चलाने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले की असली तस्वीर सामने आएगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details