काशीपुर:सुल्तानपुर पट्टी में नेशनल हाईवे-74 पार कर रहे 13 वर्षीय बच्चे को डंपर ने रौंद डाला. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के हंगामे को देख पुलिस ने डंपर को मालिक के घर से कब्जे में ले लिया और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं मृतक के परिजन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, देर शाम सुल्तानपुर पट्टी के कनौरा निवासी 13 वर्षीय अर्श अपने दोस्तों के साथ खेलकर अपने घर वापस जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने अर्श को रौंद डाला. हादसे में अर्श की मौके पर मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक किशोर के परिजन मौके पर पहुंचे और हाईवे पर डंपर चालक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे. परिजनों के हंगामे को देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए.