उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डंपर ने किशोर को कुचला, मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

काशीपुर के सुल्तानपुर पट्टी में नेशनल हाईवे-74 पार कर रहे 13 वर्षीय बच्चे को डंपर ने रौंद डाला. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

road-accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 13, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 8:26 AM IST

काशीपुर:सुल्तानपुर पट्टी में नेशनल हाईवे-74 पार कर रहे 13 वर्षीय बच्चे को डंपर ने रौंद डाला. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के हंगामे को देख पुलिस ने डंपर को मालिक के घर से कब्जे में ले लिया और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं मृतक के परिजन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, देर शाम सुल्तानपुर पट्टी के कनौरा निवासी 13 वर्षीय अर्श अपने दोस्तों के साथ खेलकर अपने घर वापस जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने अर्श को रौंद डाला. हादसे में अर्श की मौके पर मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक किशोर के परिजन मौके पर पहुंचे और हाईवे पर डंपर चालक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे. परिजनों के हंगामे को देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए.

पढ़ें:काशीपुर के अलका मर्डर केस में शक के घेरे में जांचकर्ता, DGP से की शिकायत

पुलिस ने डंपर को मालिक के घर से अपने कब्जे में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मौके पर पहुंची सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल,कोतवाल संजय पांडे, सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज कमल हसन , कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक, दोराहा चौकी इंचार्ज अरविंद बहुगुणा ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और डंपर मालिक के ऊपर कार्रवाही करने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Mar 13, 2021, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details