उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से मचा हड़कंप

खटीमा में बीते दिन 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट किया गया है. वहीं, जो लोग इनके संपर्क में आए हैं उनका चिह्नीकरण किया जा रहा है.

corona
corona

By

Published : Apr 8, 2021, 11:34 AM IST

खटीमा:प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर का असर अब सीमांत क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है. खटीमा में बीते दिन 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट किया है. वहीं, जो लोग इनके संपर्क में आए हैं उनका चिह्नीकरण किया जा रहा है.

पढ़ें:रामनगर में डेंटल क्लीनिक संचालक समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने हजार का आंकड़ा पार करते हुए 1109 का अंक छुआ है. इसका असर छोटे स्थानों पर भी दिखाई देने लगा है. उधम सिंह नगर जनपद में जहां 84 कोरोना मरीज निकले हैं. वही सीमांत क्षेत्र खटीमा में 13 कोरोना संक्रमित सामने आने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्काल सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट किया गया है. साथ ही इन कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिस्ट बनाई जा रही है. इन सभी का स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details