उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में कोरोना के 13 नए केस आये सामने, प्रशासन अलर्ट - Bajpur Corona News

पूरे देश में कोरोना वायरस का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिस कारण मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि देखी जा रही है. वहीं, बाजपुर के वार्ड नंबर 1 में 13 मरीज सामने आए हैं.

बाजपुर में कोरोना के 13 नए केस आये सामने
बाजपुर में कोरोना के 13 नए केस आये सामने

By

Published : Jul 16, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:48 PM IST

बाजपुर:पूरे देश में कोरोना वायरस का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है. जिस कारण मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि देखी जा रही है. वहीं, बाजपुर के वार्ड नंबर 1 में गुरुवार को 13 मरीज सामने आए हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया है.

बाजपुर में कोरोना के 13 नए केस आये सामने

बता दें कि, बाजपुर के वार्ड नंबर 1 में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी. जिसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद इलाके को स्वास्थ विभाग ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर बाकियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जहां अब 13 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया है.

पढ़ें-'ऑनलाइन' में खल रही ये कमी, जानिए किताबी ज्ञान तक क्यों सिमटी क्लासेस

नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों को उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया गया है. जहां उनका उपचार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details