रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप और पुलभट्टा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं. ट्रांजिट कैंप और पुलभट्टा पुलिस ने दो अलग अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, 15 मार्च को सचिन कुमार निवासी वैशाली कालोनी ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देते हुए बताया था कि 14 मार्च को अज्ञात चोरों ने शिवशक्ति धर्मकांटा नई बस्ती फुलसूंगा स्थित गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा 600 पीस एल्यूमिनियम को चोरी कर लिया. मामले में थाना पुलिस ने 10 आरोपी राजेश दास उर्फ झूलन, दिनेश देवल उर्फ गांजा, विजय चक्रवर्ती उर्फ पंडित, विक्की उर्फ तारा, बंकिम विश्वास, संदीप प्रसाद उर्फ पडडे निवासी ट्रांजिट कैंप, अमन शर्मा, अफजाल कुरैशी निवासी किच्छा, रोहित मिरधा उर्फ पगला, रामपुर उत्तर प्रदेश,जाकिर हुसैन उर्फ छुट्टन निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया.आरोपियों से 11 कट्टे, 86 एल्यूमिनियम की पलटे बरामद हुई हैं, जबकि दो आरोपी फरार मोहम्मद निजामुद्दीन एवं उसका बेटे आदिल फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.