काशीपुर: मौहल्ला टांडा उज्जैन इलाके में 12वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौतमनगर के रहने वाले नरेश पाल सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है. सबसे बड़ा बेटा था चेतन था. चेतन ने बुधवार शाम को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चेतन की आत्महत्या के बारे में परिजनों को तब पता चला जब उसकी मां पूनम पाल किसी काम से उसके कमरे में गई.