उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

12 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात की हॉस्पिटल में मौत - 12 साल की नाबालिग बनी मां

पुलिस को इस मामले में अभीतक कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, नाबालिग अभी हॉस्पिटल में भर्ती है. जैसे ही उसकी स्थिति नार्मल होती है उससे पूछताछ की जाएगी.

rudrapur
rudrapur

By

Published : Jan 10, 2021, 4:05 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना इलाके में बीती देर रात 12 साल की नाबालिग लड़की ने नवजात को घर पर ही जन्म दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी नाबालिग के घर पहुंची. पुलिस ने जज्जा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नवजात की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें-अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग अपने छोटे भाई और मां के साथ रहती है. नाबालिग के पिता यूपी की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. ट्रांजिट कैम्प एसओ केजी मठपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 12 साल की नाबालिग लड़की ने शिशु की जन्म दिया है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने मां और बच्चे दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शिशु की मौत हो गई थी. नाबालिग पूरी तरह से स्वस्थ है.

पुलिस के मुताबिक, अभीतक उन्हें इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. नाबालिग से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details