उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऊधम सिंह नगर में सामने आए कोरोना के 12 नए केस - Covid Care Center

ऊधम सिंह नगर में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं. सोमवार को यहां 29 मामले सामने आए थे.

Rudrapur
ऊधम सिंह नगर जिले में आज 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

By

Published : Jun 23, 2020, 4:20 PM IST

रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले में सोमवार को कोरोना के 29 मामले सामने आने के बाद आज सुबह 12 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में 24 घंटे में 41 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है. 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन्हें कोरोना से हुई मौत नहीं मान रहा.

बता दें कि ऊधम सिंह नगर जिले में आज 12 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 178 हो चुका है. 12 नए मामलों में 1 संक्रमित मरीज रुद्रपुर, 4 जसपुर, 4 खटीमा, 2 काशीपुर, जबकि 1 गदरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. सभी संक्रमित मरीज दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और गुड़गांव से जिले में लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया था. 17 जून को सभी 12 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

पढ़े-पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा

वहीं, एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि जिले में आज 12 और कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details