उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कैश कलेक्शन कर्मचारी से तमंचे की नोक पर 12 लाख की लूट

रुद्रपुर में दो बाइक सवार बदमाश तमंचे और चाकू की नोक पर कैश कलेक्शन कर्मचारी से 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

rudrapur robbery
कर्मचारी से लूट

By

Published : Jul 12, 2021, 6:54 PM IST

रुद्रपुरः सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर एक कैश कलेक्शन कर्मचारी से 12 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित कर्मचारी ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, रामपुर के मिलक निवासी आदित्य कुमार रम्पुरा में किराए में रहता है और कैश मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) कंपनी में कलेक्शन का काम करता है. कंपनी लोगों और व्यापारियों से कैश लेकर बैंकों में रुपये जमा करने का काम करती है. दोपहर करीब तीन बजे आदित्य 12 लाख का कैश कलेक्शन कर सुभाष कॉलोनी स्थित एक व्यापारी के पास जा रहा था. तभी दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया.

तमंचे की नोक पर 12 लाख की लूट

ये भी पढ़ेंःऑटो चालक लूटकांड में मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, तीसरा चकमा देकर फरार

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने तमंचे और चाकू दिखाकर उससे 12 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. विरोध करने पर उसके हाथ पर चाकू से हमला भी कर दिया. उसके शोर मचाने पर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. पूरा वाकया देख मौके पर भीड़ जमा हो गई. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा और एसपी क्राइम मिथलेश सिंह टीम को लेकर घटना पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को गठित किया. वहीं, टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में 2 करोड़ की डकैती का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 5 अब भी फरार

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच की है. मामले में कई टीमों का गठन कर लिया गया है, जो घटना की बारीकी से जांच कर रही हैं. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details