रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 114वें अखिल भारतीय किसान मेले का राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शुभारंभ किया. इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बहेड, कुलपति सहित विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे. शुभारंभ के बाद राज्यपाल ने स्टाल का भ्रमण करते हुए जानकारी ली. साथ ही गांधी हॉल में किसानों को संबोधित भी किया. देश के कई राज्यों सहित नेपाल से भी किसान मेले में प्रतिभाग करते हैं. किसानों के लिए मेले में साढ़े चार सौ स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें उन्नत बीज, पेड़ पौधे और आधुनिक यंत्रों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है.
16 अक्टूबर तक अखिल भारतीय किसान मेले का होगा आयोजन:मेले का आयोजन 16 अक्टूबर तक होगा. मेले में कृषि यंत्र, बीज, पेड़ पौधों सहित चार सौ से अधिक स्टाल लगाए गए हैं. मेले के पहले दिन किसानों ने गेहूं के बीज की जमकर खरीददारी की. सुबह से ही विश्वविद्यालय द्वारा बेचे जाने वाले सेंटर पर किसानों की भीड़ लगी रही. कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले में स्टाल लगाए गए हैं. जिसमें महिलाओं द्वारा कई तरह के प्रोडेक्ट्स बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के सहयोग से श्रीअन्न (मोटे अनाज) पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है.