रुद्रपुर: जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय सात अक्टूबर से 110वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन करने जा रहा है. ये मेला चार दिन चल तक चलेगा. इस मेले में किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी देने का साथ ही बीज, पेड़-पौधे और कृषि के आधुनिक यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिन्हें किसान ले भी सकते हैं. इस बार मेला फिजिकल रूप में होगा.
कोरोना के कारण पिछले साल किसान मेला ऑनलाइन आयोजित किया गया. हालांकि इस बार फिजिकल रूप से आयोजित किया जा रहा है. किसान मेले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है. चार दिन चलने वाले इस मेले का समापन 10 अक्टूबर को होगा.
अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट ने LT ग्रेड शिक्षकों की भर्ती पर लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मेले के लिए विश्विद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. मेला पहले की तरह भव्य नहीं होगा. मेले में कृषि से सम्बंधित ही स्टाल लगाए जाएंगे. मेले में किसानों को बीज से लेकर पौधे व नए-नए कृषि यंत्र मिल सकेंगे. इसके अलावा किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी सिखाये जाएंगे.
गौरतलब है कि गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा रवि और खरीब की फसल की बुआई से पहले किसानों के लिए किसान मेले का आयोजन किया जाता है. इसमें देश के कई राज्यों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी किसान मेले में शिरकत कर जानकारियां एकत्रित करते हैं.