उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

110वें किसान मेले का समापन, 15 हजार किसान हुए शामिल - विधायक राजेश शुक्ला ने किया अखिल भारतीय किसान मेले का उद्घाटन

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में चल रहा 110वां अखिल भारतीय किसान मेला संपन्न हो गया है. मेले का समापन क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने किया.

rudrpur
रुद्रपुर

By

Published : Oct 10, 2021, 7:58 PM IST

रुद्रपुर/पंतनगरःपंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे 110वें अखिल भारतीय किसान मेले का समापन रविवार को क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला द्वारा किया गया. मेले में 15 हजार किसानों से शिरकत करते हुए लाखों रुपये के बीज और पौधों की खरीदारी की.

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 110वें अखिल भारतीय किसान मेले का समापन क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला द्वारा किया गया. 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चले किसान मेले में 15 हजार किसानों ने शिरकत की. इस दौरान किसानों ने लाखों रुपये के बीज एवं पौधे खरीदे.

समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से किसानों को तकनीकी, उच्च गुणवत्ता के बीज और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का सहयोग मिलता रहता है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भू-कानून की मांग तेज, आंदोलनकारियों ने बैठक कर सरकार को चेताया

वहीं, 110वें अखिल भारतीय किसान मेले में 15 हजार से अधिक किसानों ने शिरकत की. जिसमें उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, पंजाब के किसान शामिल हुए. वहीं, विवि के कुलसचिव डॉ. एके शुक्ला ने बताया कि किसान मेले से किसान नवीनतम तकनीकों एवं बीजों को लेकर जाते हैं. इसके अलावा किसानों ने अपनी समस्याओं का समाधान वैज्ञानिकों से प्राप्त किया. मेले में विभिन्न फर्मों, विश्वविद्यालय एवं अन्य सरकारी संस्थाओं के लगभग 200 स्टॉल लगाए गए व लगभग 15 हजार किसानों ने मेले का भ्रमण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details