उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: पं. गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 110 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की मांग हुई तेज - kashipur Pant Park

क्लीन एंड ग्रीन सिटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन से शहर के बीचों-बीच स्थित पं. गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 110 फीट ऊंचा तिरंगा लगाए जाने की मांग की.

kashipur
तिरंगा लगाने की मांग

By

Published : Jan 18, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 7:17 PM IST

काशीपुर:क्लीन एंड ग्रीन सिटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन से शहर के बीचों-बीच स्थित पं. गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 110 फीट ऊंचा तिरंगा लगाए जाने की मांग की. इस दौरान संस्था द्वारा नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी को ज्ञापन भी सौंपा.

110 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की मांग हुई तेज.

ये भी पढ़े: दूल्हे का अनोखा समर्थन, कार्ड पर छपवाया 'आई सपोर्ट CAA-NRC'

गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन रोड स्थित पं. गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 110 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) लगवाये जाने की मांग कई दिनों से हो रही है. वहीं क्लीन एंड ग्रीन सिटी के पदाधिकारियों ने इस संबंध में नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी को ज्ञापन भी सौंपा. संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल के मुताबिक संस्था द्वारा पौधारोपण कर नगर को हराभरा बनाने के प्रयास में लगी है.

गौर हो कि सन 1970-71 में रेलवे स्टेशन रोड पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की स्मृति में पार्क का निर्माण किया गया था. जिसके बाद स्मारक समिति का निर्माण किया गया. समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किए जाते हैं. लेकिन विडंबना देखिए पूरे साल इस पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं होता है. यहां तक कि समिति भी पूरे साल पार्क की सुध नहीं लेती है..

Last Updated : Jan 21, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details