काशीपुर:पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को दबोच लिया. इस दौरान टीम ने उनके कब्जे से लाखों की नकदी बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.
दरअसल, एसओजी व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोस्ट ऑफिस के सामने वाली गली में जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक तास की गड्डी व दो लाख 44 हजार 650 रुपए की नकदी भी बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम विजय नगर नई बस्ती निवासी रहीश पुत्र मो. शरीफ, जरीफ अहमद, मो. इरफान, मोहल्ला कटरामालियान निवासी अरुण कुमार, अनुज कुमार नई सब्जी मंडी निवासी अनिल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद बताया है.