उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

109वां अखिल भारतीय किसान मेले का समापन - rudrapur 109th All India Kisan Mela

चार दिवसीय 109वां अखिल भारतीय किसान मेले का समापन किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और कुलपति डॉ तेज प्रताप द्वारा किया गया. इस दौरान मेले में बेहतर प्रदर्शनी करने वाले विभागों को सम्मानित किया गया.

109वां अखिल भारतीय किसान मेले का समापन
109वां अखिल भारतीय किसान मेले का समापन

By

Published : Mar 25, 2021, 10:07 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किसान मेले का आज विधायक राजेश शुक्ला द्वारा समापन किया गया. 4 दिनों तक चले इस मेले में कई राज्यों के किसानों ने प्रतिभाग किया.

चार दिवसीय 109वां अखिल भारतीय किसान मेले का समापन किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और कुलपति डॉ तेज प्रताप द्वारा किया गया. इस दौरान मेले में बेहतर प्रदर्शनी करने वाले विभागों को सम्मानित किया गया. चार दिनों तक चले इस मेले में 10 हजार से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान किसानों द्वारा 20 लाख के बीज, फल और फूलों की खरीदारी भी की गई.

ये भी पढ़ें:सहायक वन संरक्षक भर्ती: 12 अप्रैल को HC में प्रमुख वन संरक्षक की पेशी

मेले परागण में लगाये गए स्टॉल में सर्वोत्तम स्टॉल के लिए मैसर्स किसान फर्टिलाइजर्स एजेंसी, काशीपुर तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मैसर्स ही-कोकी पावर टूल्स, दिल्ली को पुरस्कृत किया गया. कुलपति डा. तेज प्रताप ने कहा कि हम अपनी आवश्यकता के अनुरूप स्वयं सहायता समूह बनाए और मांग के अनुरूप फसले उगाकर बाजार में बेचेंगे तो निश्चित ही किसानों की आय में वृद्धि होगी.

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि खेती की जमीन पर पुरूष के साथ-साथ अब महिलाओं का नाम भी अंकित किया जा रहा है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण का एक सकारात्मक प्रयास है. उन्होंने बताया कि पहाड़ों पर पशुपालन व्यवसाय बहुतायत मात्रा में किया जाता है. चारे की समस्या के निदान के लिए चारे केक बनाये जा रहे हैं, जो पशुपालन व्यवसाय के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details