रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में नौ साल पहले डोडा की खेप के साथ गिरफ्तार आरोपी को प्रथम अपर जिला जज एवं स्पेशल जज एनडीपीएस संजीव कुमार ने आरोपी को दोषी करार हुए 10 साल की सजा सुनाई. साथ ही आरोपी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
बता दें कि साल 2010 में किच्छा कोतवाली में तैनात एसआई अमर चंद्र शर्मा ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 52 किलो डोडा के साथ शाहनवाज उर्फ सोनू को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसके बाद से कोर्ट में यह मामला चल रहा था. वहीं गुरुवार को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीपक अरोरा ने आरोपी के खिलाफ सबूतों के साथ पांच गवाहों को पेश किया.