गदरपुर: एक ओर जहां पूरा देश वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहा है, वहीं देश के एक कोने से आज कोरोना को जड़ से मिटाने की अनूठी ललक दिखी. कोरोना की जंग में गदरपुर क्षेत्र की 10 वर्षीय सुमेधा ने एक गीत तैयार किया. सुमेधा ने अपने गीत से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित हैं. डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत में यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. वहीं लॉकडाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर मैदान में डटे हैं. इनके मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है और अपनी भागीदारी निभा रहा है.