उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DDA Meeting: उधमसिंह नगर विकास प्राधिकरण की 15वीं बोर्ड बैठक, 12 प्रस्तावों में से 10 पर लगी मुहर - 10 Proposal passed in District Authority meeting

रुद्रपुर में जिला प्राधिकरण की 15वीं बोर्ड बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत शामिल हुए. बैठक में 12 प्रस्ताव लाए गए, जिसमें 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी और 2 प्रस्ताव अस्वीकार कर दिए गए. इसके अलावा बैठक में रुद्रपुर और काशीपुर महायोजना को लेकर भी चर्चा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 12:51 PM IST

रुद्रपुर:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्राधिकरण की 15वीं बोर्ड बैठक ली. इस दौरान बोर्ड बैठक में 12 प्रस्तावों में से 10 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. साथ ही व्यावसायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था न होने पर सर्किल रेट का 10 प्रतिशत, मिनिमम 50 हजार रुपये शुल्क का निर्धारण किया गया. वहीं, रुद्रपुर और काशीपुर महायोजना पर भी चर्चा की गई.

कुमाऊं कमिश्नर रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला प्राधिकरण की 15वीं बोर्ड बैठक में हिस्सा लिया. बोर्ड बैठक में 12 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 10 प्रस्ताव पर बोर्ड ने सहमति प्रदान की. जबकि 2 प्रस्ताव अस्वीकार कर दिए गए. बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि 50 वर्ग मीटर तक के छोटे व्यावसायिक भवनों में पार्किंग व्यवस्था न होने पर सर्किल रेट का 10 प्रतिशत, मिनिमम 50 हजार रुपये शुल्क वसूला जाएगा. जिसका उपयोग शहर में पार्किंग सुविधाओं के विस्तार के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Power Plant Instal: राजस्थान में टीएचडीसी लगाएगा अक्षय मेगा ऊर्जा प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

बैठक में मैसर्स टेकमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने रुद्रपुर और काशीपुर महायोजना 2041 के ड्राफ्ट का प्रस्तुतीकरण बोर्ड के समक्ष रखा गया. जिसमें बोर्ड सदस्यों ने शिक्षा, चिकित्सा, ट्रांसपोर्टेशन, पार्किंग, ट्रैफिक, पोल्यूशन कंट्रोल, सीवर लाइन, वाटर सप्लाई, फायर सर्विस सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश कांडपाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण एनएस नबियाल, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, अभय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता विजय कुमार माथुर, मुख्य नगर नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details