रुद्रपुर:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्राधिकरण की 15वीं बोर्ड बैठक ली. इस दौरान बोर्ड बैठक में 12 प्रस्तावों में से 10 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. साथ ही व्यावसायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था न होने पर सर्किल रेट का 10 प्रतिशत, मिनिमम 50 हजार रुपये शुल्क का निर्धारण किया गया. वहीं, रुद्रपुर और काशीपुर महायोजना पर भी चर्चा की गई.
कुमाऊं कमिश्नर रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला प्राधिकरण की 15वीं बोर्ड बैठक में हिस्सा लिया. बोर्ड बैठक में 12 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 10 प्रस्ताव पर बोर्ड ने सहमति प्रदान की. जबकि 2 प्रस्ताव अस्वीकार कर दिए गए. बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि 50 वर्ग मीटर तक के छोटे व्यावसायिक भवनों में पार्किंग व्यवस्था न होने पर सर्किल रेट का 10 प्रतिशत, मिनिमम 50 हजार रुपये शुल्क वसूला जाएगा. जिसका उपयोग शहर में पार्किंग सुविधाओं के विस्तार के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Power Plant Instal: राजस्थान में टीएचडीसी लगाएगा अक्षय मेगा ऊर्जा प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार