बाजपुरः उधम सिंह नगर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही घर के 10 लोग अचानक गायब हो गए. मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के सामने जब परत दर परत मामला खुला तो उनके भी होश उड़ गए. मामला तांत्रिक विद्या से जुड़ा हुआ है. जांच करने घर पहुंची पुलिस टीम को गड्ढे में से एक बकरा दबा हुआ मिला. उसके बाद जो कुछ हुआ पुलिस टीम एक बार फिर चौंक गई. जानिए, क्या है पूरा मामला.
मिली जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के बाजपुर ग्राम रानीनांगल की पट्टा कॉलोनी में एक परिवार की दो बेटियों की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी. परिजनों को उन पर भूत-प्रेत का साया होने का अंधविश्वास था. इसके चलते उन्होंने एक तांत्रिक को घर बुलवा लिया. तांत्रिक ने घर पर भी साया होने की बात कहकर पूजा करने की बात कही.
आस-पास के लोगों का कहना है कि पूजन के बाद अचानक परिवार के दस लोग गायब हो गये. किसी के नहीं दिखने पर गांववालों ने उनकी तलाश शुरू की तो घर के भीतर एक गड्ढा मिला. इस पर ग्रामीणों के मन में डर बैठ गया और गांव में तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं. ग्रामीणों ने पूरे परिवार के गायब होने की सूचना देते हुए पुलिस को बुला लिया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में बने गड्ढे को खोदा गया. पुलिस जांच और पूछताछ कर ही रही थी कि पूरा परिवार घर वापस लौट आया.