उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसा: मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार 10 लोग घायल - उत्तराखंड न्यूज

सभी लोग यूपी के बरेली जिले के रहने वाले है. सभी वैन से माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे.

khatima

By

Published : May 31, 2019, 8:57 PM IST

Updated : May 31, 2019, 10:48 PM IST

खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र में प्रतापपुर के पास वैन और ट्रक को जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में वैन सवार 10 लोग घायल हो गए. घायलों को खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- रुड़की में धूमधाम से निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग यूपी के बरेली जिले के रहने वाले है. सभी वैन से माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान वैन की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भीड़त हो गई. इस हादसे में वैन में मौजूद सभी 10 लोग घायल हो गए. घायलों में पांच बच्चे है.

हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग घायल.

पढ़ें-खबर का असर: नींद से जागा पुलिस महकमा, स्टंट करने वालों के खिलाफ उठाया ये कदम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 की मदद से खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. 8 लोगों को पैर में फ्रैक्चर आया है. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है.

Last Updated : May 31, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details