सितारगंजः शहर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है कि अब न तो घर के अंदर और न ही घर के बाहर कोई सुरक्षित है. कोई भी अप्रिय घटना कभी भी, कहीं भी किसी के साथ घट सकती है. इसी का एक उदाहरण है एक बुजुर्ग महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट है. घटना शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सामान लेने घर से बाजार आयी थी.
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 7 निवासी बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी जबसामान खरीदने के बाद घर जाते समय दो युवकों ने उसे सम्मोहित कर दिया. जिसके बाद दोनों युवक महिला को एक गली में ले गए और लगभग 3. 80 लाख के 10 तोले के सोने के जेवर उड़ा लिए. जिसमें गले की चेन, 4 चूड़ियां और दो अंगूठी थीं. घटना के आधे घंटे के बाद पीड़िता को जेवरात गायब होने का पता चला. परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की जानकारी पुलिस को दी.