रुद्रपुर: हल्द्वानी के बाद अब उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की. शुक्रवार को सीओ सिटी के नेतृत्व ने संयुक्त टीम ने रुद्रपुर मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित स्पा सेंटर में छापा मारकर चार युवकों और छह युवतियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने स्पा सेंटर को भी सील कर दिया है.
हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के कमरों में से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें सेवन स्काई स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर ही पुलिस ने सेवन स्काई स्पा सेंटर पर छापा मारा था.