उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुरः दस दिवसीय NSS शिविर का समापन, छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

सिक्स सिग्मा इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी कॉलेज में 10 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया है. इस शिविर के माध्यम से छात्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया.

NSS शिविर का हुआ समापन
NSS शिविर का हुआ समापन

By

Published : Feb 7, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 12:37 PM IST

गदरपुरः गदरपुर के सिक्स सिग्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में 10 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया है. इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया. वहीं, इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के साथ-साथ छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे.

बताते चलें कि गदरपुर के सिक्स सिग्मा इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी कॉलेज के एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं ने पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें शिवपुर, हरिदासपुर, बसंतपुर, धर्मनगर, खानपुर, आनंद खेड़ा, मोहनपुर, सुंदरपुर के साथ-साथ और भी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया.

NSS शिविर का समापन.

इस मौके पर छात्रों ने डोर-टू-डोर जाकर आम जनता को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया. जिसमें लोगों को स्वच्छता संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. साथ ही उनसे पॉलीथिन व थर्माकोल का प्रयोग न करने की अपील भी की गई.

यह भी पढ़ेंः जिम कार्बेट : शौक नहीं शांति के लिए करते थे शिकार, जानें पूरी कहानी

वहीं, इन विषयों पर कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. इस कार्यक्रम में दिनेशपुर गूलरभोज प्रेस क्लब के अध्यक्ष काजल राय और गौतम सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. एनएसएस शिविर समापन के मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सीमा अरोरा और प्रधानाचार्य ललित सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को एनएसएस के महत्व के रूप में विस्तृत जानकारी दी.

Last Updated : Feb 7, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details