काशीपुर:एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से काशीपुर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी राजकीय चिकित्सालय पहुंच गए. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में सभी 10 मरीजों को रुद्रपुर कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया.
दरअसल, जिले में सर्वाधिक संक्रमित काशीपुर में मिले हैं, जिसमें प्रकाश रेजीडेंसी की 20 वर्षीय और आर्यनगर निवासी 23 वर्षीय दो युवती हैं, इसके अलावा टांडा उज्जैन का 32 वर्षीय युवक, गोशाला गांव का 27 वर्षीय युवक, मोहल्ला मंझरा निवासी 17 वर्षीय किशोर, ग्राम बांसखेड़ा निवासी 21 वर्षीय नवयुवक, कविनगर के दो 25 वर्षीय युवक व 20 वर्षीय युवक के अलावा काशीपुर के ग्राम गुलड़िया निवासी 21 वर्षीय व मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी 30 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं.