उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप - Dr. Amarjeet Singh Corona Nodal Officer

एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से काशीपुर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी राजकीय चिकित्सालय पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में सभी 10 मरीजों को रुद्रपुर कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया.

Kashipur
काशीपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप

By

Published : May 31, 2020, 10:27 PM IST

काशीपुर:एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से काशीपुर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी राजकीय चिकित्सालय पहुंच गए. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में सभी 10 मरीजों को रुद्रपुर कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया.

दरअसल, जिले में सर्वाधिक संक्रमित काशीपुर में मिले हैं, जिसमें प्रकाश रेजीडेंसी की 20 वर्षीय और आर्यनगर निवासी 23 वर्षीय दो युवती हैं, इसके अलावा टांडा उज्जैन का 32 वर्षीय युवक, गोशाला गांव का 27 वर्षीय युवक, मोहल्ला मंझरा निवासी 17 वर्षीय किशोर, ग्राम बांसखेड़ा निवासी 21 वर्षीय नवयुवक, कविनगर के दो 25 वर्षीय युवक व 20 वर्षीय युवक के अलावा काशीपुर के ग्राम गुलड़िया निवासी 21 वर्षीय व मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी 30 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़े-पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन

काशीपुर में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. बिहार, इलाहबाद, महाराष्ट्र, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई व मध्यप्रदेश से हाल में लौटे प्रवासियों के सैंपल पॉजिटिव आने के तत्काल बाद इनमें से प्रकाश रेजीडेंसी, कविनगर और लक्ष्मीपुर पट्टी में रहने वाले तीन परिवारों के 15 लोगों को सख्ती से होम क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. काशीपुर से हाल में कुल 33 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिनमें सामने आए 28 सैंपल में से 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details