गदरपुर: लॉकडाउन के दौरान पुलिस को दिनदहाड़े चुनौती देते हुए मोटरसाइकिल सवार लुटेरे भारत गैस एजेंसी के कैशियर से डेढ़ लाख की नकदी लूटकर फरार हो गया. घटना के बाद से ही गदरपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद पुलिस फरार लुटेरे की धरपकड़ में जुट गई है.
शनिवार को गदरपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में भारत गैस एजेंसी में कैशियर नरेंद्र मंडल रोज की तरह गैस सिलेंडर बांट रहे थे. तभी शाम के 5 बजे के आसपास एक युवक हेलमेट और मास्क लगाकर एजेंसी पहुंचा. जिसके बाद युवक ने एजेंसी के काउंटर में घुसकर कैशियर से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया.
पढ़ें-विकासनगर: ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा पत्र, स्वास्थ्य जांच की मांग