उत्तराखंड

uttarakhand

चंपावत उपचुनाव: धामी के सामने कांग्रेस खोज रही भुवन कापड़ी जैसा चेहरा, कई लोगों ने पेश की दावेदारी

By

Published : May 3, 2022, 5:47 PM IST

Updated : May 3, 2022, 6:07 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. धामी के सामने कांग्रेस भुवन कापड़ी जैसा उम्मीदवार उतारना चाहती है. इसको लेकर कांग्रेस में मंथनों का दौर जारी है. वहीं, कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.

Champawat by-election
चंपावत उपचुनाव

देहरादून: चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को टक्कर देने के लिए कांग्रेस भुवन कापड़ी जैसा चेहरा तलाश रही है. राज्य में चंपावत विधानसभा सीट (Champawat assembly seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की तैयारियां तेज कर दी है. इस चुनाव में कांग्रेस किसी भी सूरत में भाजपा को छूट देने को तैयार नहीं है.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस भुवन कापड़ी जैसे चेहरे को तलाशने में लगी हुई है. बता दें कि खटीमा सीट से भुवन कापड़ी ने सीएम धामी को हराया (Bhuvan Kapri defeated CM Dhami) था. कांग्रेस की प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा चंपावत उपचुनाव के लिए पीसीसी की ओर से जो पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे, उन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमे ऐसे कई नाम है, जिन्होंने चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की है.

चंपावत उपचुनाव को लेकर तैयारी.

प्रतिमा ने कहा इस रिपोर्ट को लेकर नामों पर चिंतन और मनन होना है. देखना होगा कि किसकी स्थिति धरातल पर मजबूत है. खटीमा विधानसभा (Khatima Assembly) में भुवन कापड़ी ने जिस प्रकार पुष्कर धामी को हराया था, उसी तरह का चेहरा चंपावत उपचुनाव के लिए चुना जाना है.

ये भी पढ़ें:'हारे हुए सीएम को फिर से हराएंगे', चंपावत उपचुनाव पर करण माहरा ने भरी हुंकार

बता दें कि चंपावत उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने गढ़वाल मंडल का भ्रमण कर रहे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का दौरा स्थगित (Karan Mahra tour postponed) कर दिया था, लेकिन अब उनका गढ़वाल मंडल कार्यक्रम 5 मई से 9 मई तक यथावत रखा गया है. जबकि अध्यक्ष का 3 मई और 4 मई का गढ़वाल मंडल कार्यक्रम ही स्थगित किया गया है. शेष कार्यक्रमों में पार्टी ने कोई तब्दीली नहीं की है.

वहीं, चंपावत उपचुनाव को लेकर बीजेपी भी पूरी तैयारी में है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और चंपावत उपचुनाव बीजेपी प्रभारी कैलाश शर्मा (Champawat by-election BJP in-charge Kailash Sharma) ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा चंपावत उपचुनाव में बीजेपी भारी मतों के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी. चंपावत में पूरा माहौल आज भाजपा के पक्ष में ही दिखाई दे रहा है. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं.

Last Updated : May 3, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details