टिहरी:चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है. सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहें और आपदा की टीम को तैयार रखने को कहा है. वहीं, एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध से पानी रोकने के लिए भी मुख्यमंत्री ने टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.
चमोली आपदा को लेकर टिहरी जिले के अंतर्गत देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं. सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है.
टिहरी बांध परियोजना के निदेशक बीके बडोनी ने बताया कि चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना को देखते हुए टिहरी बांध का पानी 12 बजे दिन से ही रोक दिया गया है, ताकि देवप्रयाग में डैम का पानी अलकनन्दा नदी में न मिले, जिससे पानी के तेज प्रवाह न हो पाए. टिहरी डैम बंद होने से डैम की चारो टरबाईन बंद कर दी गईं हैं, जिससे बिजली उत्पादन भी बंद है.