उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेप पीड़िता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- समझौता करवाने पर दिया जा रहा जोर

नानकमत्ता थाना क्षेत्र की एक रेप पीड़िता ने पुलिस पर मानसीक उत्पीड़न और केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है.

कोतवाली खटीमा.

By

Published : Jun 5, 2019, 11:51 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र की एक रेप पीड़ित युवती ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि FIR और कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है.

रेप पीड़िता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप.

पीड़िता ने बताया कि खटीमा के मझोला गांव के निवासी ललित मोहन जोशी जो सीआरएएफ में जवान है उसने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. मामले की शिकायत नानकमत्ता थाने में 4 फरवरी 2019 को की गई थी, जिसके तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. उसके बाद कोर्ट में धारा 164 के तहत उसके बयान भी दर्ज हुए. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें-सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'

पीड़िता का आरोप है कि एफआईआर दर्ज हुए चार महीने हो चुके हैं, लेकिन पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई करने से बच रही है. पीड़िता का कहना है कि जांच अधिकारी नेहा ध्यानी ने न तो आरोपी को गिरफ्तार किया और न ही चार्जशीट बनायी है. युवती का कहना है कि जांच अधिकारी उसपर बार-बार समझौता करने का दबाव बना रही हैं.

वहीं, खटीमा सीओ कमला बिष्ट ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अभी मामले की जांच चल रही है. मामले को लेकर जो भी शिकायत उन्हें मिली है उसे देखते हुए उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दे दिए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details