बागेश्वर:जिले में आजीविका परियोजना को राज्य की ओर से बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है. परियोजना के माध्यम से बन रहे स्थानीय उत्पादों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सराहना कर चुके हैं. जिसके बाद अब परियोजना ने एक और अनूठी पहल शुरू की है.
हिलांस परियोजना की अनूठी पहल. जैविक उत्पादों को आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से परियोजना ने विकास भवन में हिलांश नामक आउटलेट का शुभारंभ किया. जहां से कर्मचारी, अधिकारी सहित यहां आने वाले लोगों को रियायती दाम पर सीधे किसानों से जैविक उत्पाद मिल सकेंगे.
पढे़ं-कांजी हाउस मामलाः सीएम त्रिवेंद्र ने ETV भारत की खबर पर लगाई मुहर, माना महीने भर में 102 गोवंश की हुई मौत
इस आउटलेट में हमेशा जैविक पहाड़ी उत्पाद मिलेंगे. लंबे समय से विकास भवन के कर्मचारियों द्वारा इस आउटलेट की मांग की जा रही थी. आउटलेट में मंडुवा, जौ और चौलाई के बिस्किट, बुरांश का जूस, संतरा, नाशपती, अचार, हल्दी सहित अन्य ग्रामीण उत्पाद रखे जायेंगे. कोई भी स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को लाकर सीधे आउटलेट के माध्यम से बेच सकता है.
बता दें कि आजीविका परियोजना में जिले के 700 से अधिक समूह जुड़े हुए हैं. इस तरह के आउटलेट का सीधा लाभ समूह से जुड़े उत्पादकों को होगा. जिससे उनकी आर्थिकी को बेहतर किया जा सकेगा.