उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लायंस क्लब ने काशीपुर राजकीय चिकित्सालय को भेंट की एम्बुलेंस - Joint Magistrate Gaurav Kumar Singhal

लायंस क्लब संस्था ने काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में वी-गार्ड कंपनी के सहयोग से एक एंबुलेंस भेंट की है.

Kashipur
लायंस क्लब ने काशीपुर राजकीय चिकित्सालय को दी एक एम्बुलेंस

By

Published : Jun 21, 2020, 5:25 PM IST

काशीपुर: देशभर में चल रहे कोरोना काल के दौरान काशीपुर राजकीय चिकित्सालय को वी-गार्ड कंपनी के सहयोग से लायंस क्लब ने एक एम्बुलेंस भेंट की है.

बता दें, राजकीय चिकित्सालय में वी-गार्ड इंडस्ट्री लिमिटेड के सौजन्य से लायंस क्लब संस्था ने क्षेत्रीय जनता को समर्पित एक एंबुलेंस संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार सिंघल के माध्यम से चिकित्सालय को प्रदान की. संस्था के सचिव रामचंद्र गोयल ने बताया की एंबुलेंस आम लोगों की जीवन रक्षा के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से ग्रसित लोगों की सेवा के लिए वरदान साबित होगी.

राजकीय चिकित्सालय को भेंट की एम्बुलेंस

पढ़े-कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी

रामचंद्र गोयल ने बताया की चिकित्सालय को एम्बुलेंस देने का उद्देश्य कोरोना काल में जो लोग संक्रमित होते हैं, उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से शीघ्र अस्पताल लाया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details