काशीपुर/पिथौरागढ़ :पदोन्नति में आरक्षण पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में जनरल-ओबीसी इंप्लाइज यूनियन आंदोलनरत है. आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में काशीपुर और पिथौरागढ़ में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी.
काशीपुर
काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. प्रदेश भर के कर्मचारी सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने की मांग करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान धरना स्थल पर कई कर्मचारी मौजूद रहे. आदोलनकारी कर्मचारी मनमोहन सिंह का कहना है कि मामले में सरकार सतर्क नहीं होती है तो उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.