हरिद्वार/ऋषिकेश:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों, वॉलंटियर्स और समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान देशभर के करीब 15,000 केंद्रों पर पीएम ने सीधा संवाद किया. लाइव संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी की यही खासियत है कि वो अपने हर कार्यकर्ता को महत्व देता है. इसलिए खुद पीएम मोदी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ संवाद किया है.
लाइव संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम से बात करके बीजेपी कार्यकर्ता और देश की जनता खासी उत्साहित है. उन्होंने कहा भले ही हरिद्वार के कार्यकर्ताओं से पीएम ने कोई सवाल न पूछा हो, लेकिन सभी में काफी उत्साह है. सीएम ने कहा कि पीएम ने करीब 2 करोड़ लोगों से सीधा संवाद किया है, जो काफी सराहनीय है.
वहीं वायु सेना की कार्रवाई पर सीएम ने कहा भारतीय सेना ने पीओके में जाकर आतंकियों को जैसे सबक सिखाया है उससे आतंक को श्रेय देने वाली शक्तियां डरी हुई हैं. इस एयर अटैक से हमारी सेना का मनोबल भी काफी बढ़ा है. हरिद्वार में प्रधानमंत्री के लाइव संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.