उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम ने डोइवाला में रखी लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला, 68 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण - आधारशिला

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपनी विधानसभा डोइवाला को सौगात दी. सीएम ने रानीपोखरी क्षेत्र में केंद्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी.इस दौरान सीएम ने 68 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया

सीएम ने डोइवाला में रखी लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला

By

Published : Mar 2, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Mar 2, 2019, 9:16 PM IST

डोइवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपनी विधानसभा डोइवाला को सौगात दी. सीएम ने रानीपोखरी क्षेत्र में केंद्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. इसके साथ ही सीएम ने 68 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉ यूनिवर्सिटी बनने से राज्य को बहुत फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा इससे प्रदेश को अच्छे अधिवक्ता तो मिलेंगे ही साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सपना था डोइवाला विधानसभा एक आदर्श विधानसभा बने. आज उनका सपना साकार होता दिख रहा है. आज डोइवाला में भारत की 2वीं लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी गई है. सीएम ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के बनने के बाद निश्चित रूप से उत्तराखंड और आस-पास के राज्यों के युवाओं को इससे लाभ मिलेगा.

सीएम ने डोइवाला में रखी लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला


इस दौरान सीएम ने 68 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने के बाद निश्चित रूप से डोइवाला का विकास होगा. सीएम ने कहा इससे पहले 27 तारीख को हर्रावाला में 300 बेड के हॉस्पिटल और रुड़की में कई योजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार लगातार विकास की दिशा में काम कर रही है. सीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा. इस कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 2, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details