मसूरी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत मसूरी में खेतवाला स्पोर्ट्स क्लब और चामा ग्राम पंचायत सदस्य विक्रम रावत ने मिलकर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. साथ ही सड़क व पहाड़ियों पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों से कूड़ा न फेंकने का आह्वान किया. यह सफाई अभियान बड़े मौड से बर्लोगंज तक चलाया गया. इस सफाई अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
मसूरी में युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से पहाड़ को साफ रखने की अपील - मसूरी में सफाई अभियान
मसूरी में खेत वाला स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों और युवाओं ने बडे़ मोड़ से बर्लोगंज तक सफाई अभियान चलाया और लोगों से सड़क और पहाड़ियों पर कूड़ा नहीं फेकने की अपील की.
युवाओं ने चलाया सफाई अभियान
पढे़ं- उत्तराखंडः इन जिलों में भारी गुजरेंगे अगले 24 घंटे, Yellow अलर्ट जारी
इस मौके पर युवाओं ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे घर और सड़क तक सीमित है, बल्कि आज यह देश की आवश्यकता है. नियमित सफाई करने से न केवल हमारा घर-आंगन स्वच्छ रहेगा, बल्कि देश स्वच्छ रहेगा. युवाओं ने कहा कि अपने आस-पास सफाई रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है.