रामनगर/रुद्रपुर:होली के दिन से लापता मोतीमहल निवासी मनोज कश्यप का शव आज कोसी नदी में मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं रुद्रपुर में एक युवती की मकान के छत से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.सीओ अभय सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.
रामनगर के मोतीमहल निवासी मनोज कश्यप (37) होली के दिन से लापता था, परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी थी. तब से पुलिस मनोज की तलाश कर रही थी. वहीं आज पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव कोसी नदी के ऊपर तैर रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की जांच की. इस दौरान पता चला की यह शव मनोज कश्यप का है जो होली के दिन से लापता था.
पढ़ें:चौकी इंचार्ज के डूबने से मौत पर अपनों को नहीं हो रहा यकीन, कई युवाओं को सिखाई थी तैराकी
मौके पर पहुंचे सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि युवक 18 मार्च से लापता था. प्रथम दृष्टया में मनोज की मौत पानी में डूबने के कारण लग रही है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रुद्रपुर में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गयी. युवती धारचूला के खेत गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि युवती अपनी मौसेरी बहन व एक दोस्त के साथ किराए पर रहकर सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. सीओ अभय सिंह ने बताया कि युवती घटना से पहले कमरे के बाहर बरामदे में किसी परिचित से मोबाइल से बात कर रही थी. जिसके बाद ये घटना हुई थी. युवती ने आत्महत्या की या हादसे का शिकार हुई है, इसकी जांच की जा रही है.