उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर, चंबा और गदरपुर में खिला कमल, कई जगह फिल्मी स्टाइल में मिली जीत - chamba block

रामनगर, टिहरी के चंबा और गदरपुर में कई पदों पर भाजपा का कमल खिला है. इस जीत से भाजपाईयों में खुशी की लहर है.

रामनगर में ब्लॉक प्रमुख के लिए भाजपा को करनी पड़ी कसरत

By

Published : Nov 6, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 12:38 PM IST

रामनगर/टिहरी/गदरपुर: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में कई पदों पर भाजपा का कमल खिला है. कई जगहों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है. रामनगर की बात करें तो यहां ब्लॉक प्रमुख पद पर फिल्मी स्टाइल में भाजपा प्रत्याशी रेखा रावत ने बागी प्रत्याशी श्वेता बिष्ट को हराया. श्वेता स्थानीय बीजेपी विधायक दीवान सिंह की पुत्रवधू है. टिहरी में चम्बा ब्लॉक प्रमुख पद और कनिष्ठ प्रमुख पद पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की. वहीं, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर निर्दलीय ने बाजी मारी. उधम सिंह नगर में गदरपुर ब्लॉक प्रमुख की सीट हॉट सीट मानी जाती है, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस ब्लॉक में भी भाजपा का कमल खिला.

रामनगर में फिल्मी स्टाइल में मिली भाजपा को जीत.

रामनगर में पिछले तीन दिनों से ये चुनाव किसी फिल्मी स्टोरी की तरह कई मोड़ ले रहा था. नाम वापसी के दिन भाजपा संगठन के नेताओं द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता बिष्ट को मनाने की कोशिश की गई. लेकिन श्वेता बिष्ट ने अपने पक्ष में बहुमत होने की बात कहकर संगठन के नेताओं की एक न सुनी. लेकिन अगले ही दिन कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के घर पर श्वेता बिष्ट ने रेखा रावत को समर्थन दे दिया. इस तरह रेखा रावत ने जीत दर्ज की.


उधर, लगातार पैंतरेबाजी अपना रही स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट की पुत्रवधू श्वेता बिष्ट ने एक वक्त तो भाजपा संगठन के माथे पर बल ला दिया था. लेकिन रेखा रावत की जीत के बाद भाजपा को राहत मिल गई. भाजपा संगठन विधायक दीवान सिंह की पुत्रवधू श्वेता बिष्ट और उनके पति जगमोहन सिंह बिष्ट पर पार्टी के खिलाफ जाने पर पहले ही अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुका है.

पढ़ेंः उत्तराखंड@19: सत्ता के लालच में भटका 'विकास', कुर्सी के मोह में फंसे तारणहार

गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की रेखा रावत ने अपनी प्रतिद्वंदी रामनगर से भाजपा विधायक दीवान सिंह की पुत्रवधू श्वेता को 9 वोटों से हराया. रेखा रावत को 21 वोट मिले, जबकि श्वेता बिष्ट के पक्ष में 12 आए. वहीं, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर निवतर्मान ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी 27 वोटों से विजय रहे. कनिष्ठ प्रमुख पद पर महेश भारद्वाज ने 20 वोटों पाकर जीत हासिल की.

टिहरी में भाजपा और निर्दलीय ने मारी बाजी
टिहरी के चंबा ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी शिवानी बिष्ट ने 23 मत प्राप्त किए. पार्टी से बागी नेता रागिनी भट्ट को 17 वोट मिले. कनिष्ठ प्रमुख पद पर भी भाजपा का कब्जा रहा. चम्बा में ज्येष्ठ प्रमुख पद पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय मैठाणी विजयी हुए.


टिहरी जिले के 9 ब्लॉक में से 6 ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ प्रमुख पद में 6 में से 3 ब्लॉक नरेंद्र नगर, जाखड़ी धार और प्रताप नगर में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. भाजपा की जीत पर टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी के कहा कि ये जीत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा किए गए विकास कार्यो की जीत है. जौनपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता रावत हार गई. भाजपा कार्यकर्ताओं और गीता रावत समर्थकों ने इस हार का ठीकरा धनोल्टी के पूर्व विधायक व वर्तमान राज्यमन्त्री महावीर सिह रागड़ के सिर फोड़ा. नाराज समर्थकों ने रांगड के खिलाफ नारेबाजी कर थत्यूड़ में पुतला दहन किया.


गदरपुर में चप्पा-चप्पा भाजपा
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गदरपुर में भाजपा का कमल खिला. भाजपा प्रत्याशी पूनम ने विरोधियों को चित कर ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा किया. ज्येष्ठ प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी टिप्सन नरूला ने विरोधी प्रत्याशी सतविंदर सिंह को 24 -16 से मात दी. कनिष्ठ प्रमुख के लिए भाजपा प्रत्याशी वैजयंती ने विपक्षी प्रत्याशी अजय सरदार को 26-14 से हराया. गौरतलब है कि पूरे जिले में गदरपुर ब्लॉक प्रमुख की सीट हॉट सीट मानी जाती है. अरविंद पांडे के विधानसभा क्षेत्र में आने के कारण इस सीट पर सभी की नजरें थी.

Last Updated : Nov 7, 2019, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details