धनौल्टी: कंडीसौड़ तहसील अंतर्गत एक युवक ने आज दोपहर बाद टिहरी झील में छलांग ला दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम युवक की खोजबीन में जुटी है. परिजनों के मुताबिक, युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं, अभी तक सर्चिंग टीम को युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के भंडारस्यू पट्टी के जुणगा गांव निवासी 33 वर्षीय त्रेपन सिंह ने कंडीसौड़ के ढिकयारा गाड़ के पास टिहरी झील में छलांग लगा दी. राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र ने बताया कि युवक गाड़ी में अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों के साथ कंडीसौड़ से घर लौट रहा था. तभी उसने ढिकयारा गाड़ के पास गाड़ी रुकवाई और टिहरी झील में कूद गया.