उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील में युवक ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी राजस्व पुलिस - टिहरी झील में युवक ने लगाई छलांग

कंडीसौड़ के ढिकयारा गाड़ के पास एक युवक ने गाड़ी से उतरकर टिहरी झील में छलांग लगा दी. वहीं, अभी तक खोजबीन में जुटी टीम को युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 23, 2022, 6:10 PM IST

धनौल्टी: कंडीसौड़ तहसील अंतर्गत एक युवक ने आज दोपहर बाद टिहरी झील में छलांग ला दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम युवक की खोजबीन में जुटी है. परिजनों के मुताबिक, युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं, अभी तक सर्चिंग टीम को युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के भंडारस्यू पट्टी के जुणगा गांव निवासी 33 वर्षीय त्रेपन सिंह ने कंडीसौड़ के ढिकयारा गाड़ के पास टिहरी झील में छलांग लगा दी. राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र ने बताया कि युवक गाड़ी में अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों के साथ कंडीसौड़ से घर लौट रहा था. तभी उसने ढिकयारा गाड़ के पास गाड़ी रुकवाई और टिहरी झील में कूद गया.

पढ़ें-गंगा स्नान करने आ रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

इस दौरान गाड़ी में मौजूद रिश्तेदारों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक उनकी पकड़ से भाग निकला. जिसके बाद परिजन ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की मदद मांगी है, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details