उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों की मदद के लिए देवप्रयाग के युवाओं ने बढ़ाए हाथ, अपनी गाड़ियों से मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल - स्वास्थ्य विभाग

देवप्रयाग में लॉकडाउन के बीच युवाओं ने मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. यातायात ठप होने के बाद आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए, ये युवा अपनी गाड़ियों से मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं.

devprayag corona lockdown
लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रहे युवा.

By

Published : Mar 28, 2020, 1:52 PM IST

देवप्रयाग: प्रदेश में कोरेना वायरस को हराने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देवप्रयाग में दूर-दराज के कई गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोग भटकने को मजबूर हैं. जिनकी मदद के लिए कई युवा आगे आए हैं. लॉकडाउन के बीच देवप्रयाग के कुछ युवा लोगों को इमरजेंसी सेवा का लाभ निशुल्क दे रहे हैं. ये युवा बीमार लोगों को अपने वाहनों के जरिये अस्पतालों तक पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें:कोरोना से 'जंग': 'मित्र पुलिस' ने युद्ध स्तर पर शुरू किया काम, घर-घर जाकर पहुंचाई रसद

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों लोग इमरजेंसी सेवा 108 के न होने से परेशान हैं. ऐसे में देवप्रयाग विधानसभा के कुछ युवा लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. ये युवा देवप्रयाग के कीर्तिनागर के दूरस्थ गांवों से मरीजों को 108 के अभाव में अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचा रहे हैं. दर्जनों लोगों की मदद कर कीर्तिनगर श्रीकोट के अस्पतालों तक पहुंचाया गया है.

सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है. वहीं, हर किसी को 108 सेवा का लाभ भी नहीं भी नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद हमने आम लोगों की मदद की लिए हाथ बढ़ाया है और उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details