उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ फाउंडेशन युवाओं को सेना के लिए कर रहा तैयार, सैकड़ों युवा ले रहे प्रशिक्षण - यूथ फाउंडेशन

सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल के यूथ फाउंडेशन से हजारों युवाओं ने प्रशिक्षण लेकर सेना में अपना करियर बनाया है. अबतक प्रशिक्षण ले चुके युवाओं में 10 हजार 300 युवा भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन चुके हैं.

युवाओं
युवाओं

By

Published : Mar 5, 2020, 3:02 PM IST

टिहरीःजिले की नरेन्द्रनगर तहसील का भारतीय सेना से गहरा नाता रहा है. इस क्षेत्र के अनेक लोगों ने सेना में सेवाएं देते हुए शहर का नाम रोशन किया है.क्षेत्र के लोगों का सेना से गहरा लगाव देखा जाता है. इसी क्रम में सेना का अभिन्न अंग रहे हैं कर्नल अजय कोठियाल भी नरेंद्र नगर के चौंपा गांव के निवासी हैं. कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र व सेना के विशिष्ट मेडल से सम्मानित कर्नल अजय कोठियाल अब युवाओं में सेना के प्रति जोश पैदा कर रहे हैं.

कर्नल कोठियाल ने यूथ फाउंडेशन के जरिए युवाओं को सेना में भर्ती का प्रशिक्षण दे रहे हैं. वे यहां एक प्रशिक्षण केंद्र भी चला रहे हैं. राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर के खेल मैदान में एक भर्ती कैंप का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे. सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व संयोजक हैं. उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान ही वर्ष 2013 में इसकी स्थापना की थी. यूथ फाउंडेशन सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को तैयारी करवाता है.

देहरादून में प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ

पहाड़ की बेटियां जो सेना अथवा अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के इच्छुक हैं उनके लिए वर्ष 2017-18 से देहरादून(बालावाला) में प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ है, जहां युवतियों को कराटे सहित कई तरह के जबरदस्त शारीरिक अभ्यास कराया जाता है. बालाबाला प्रशिक्षण कैंप में इस वक्त 500 युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं.

वर्तमान में पूरे प्रदेश में 11 प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. युवक-युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में निःशुल्क खाना, रहना तथा 4 माह का प्रशिक्षण दिया जाता है. यूथ फाउंडेशन प्रशिक्षण शिविरों में अब तक प्रशिक्षण ले चुके युवाओं में 10 हजार 300 युवा भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंडः मेजर विभूति की पत्नी बनेंगी सेना में अफसर, OTA से आया बुलावा

यूथ फाउंडेशन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर के खेल मैदान में एक भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. देश की सेवा का जज्बा भर्ती होने आए इन युवाओं में साफ झलक रहा था. प्रशिक्षण कैंप में भर्ती होने आये 310 युवाओं में 98 युवाओं का चयन किया गया. चयनित युवाओं को श्रीनगर के चौरास स्थित प्रशिक्षण कैंप में 4 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

भर्ती टीम के कैप्टन रमेश कैन्तुरा ने बताया कि प्रत्येक कैंप में एक बार 400 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यूथ फाउंडेशन से प्रशिक्षण प्राप्त 93% युवा अब तक भारतीय सेना में भर्ती हो चुके हैं, जो गौरव की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details