टिहरी: चंबा में ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली. बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. मंज्यूड़ गांव के पास ऑल वेदर रोड पैदल रास्ते के क्षतिग्रस्त होने से युवक गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों ने ऑल वेदर निर्माणदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों की मांग है कि निर्माणदायी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
आपको बता दें कि युवक ग्राम पंचायत मंज्यूड़ के आदर्श होटल में शादी में आया हुआ था. सुरक्षा व्यवस्था ना होने के कारण वह पैदल रास्ते पर गिर गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ग्राम मंज्यूड़ के पूर्व प्रधान महावीर नेगी का कहना है कि संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यह घटना टनल के पास की है. कार्यदायी संस्था पूर्ण रूप से जिम्मेदार है. इनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.