टिहरी:ऋषिकेश के पास टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में बुधवार 25 साल का युवक गंगा में डूब गया. घटना तपोवन के नीम बीच पर हुई. डूबने वाले युवक का नाम सुनील सैनी बताया जा रहा है, जो यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला है.
मेरठ का युवक गंगा में डूबा, सर्च टीम को देर शाम तक नहीं मिला कोई सुराग - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज
टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में मेरठ का युवक गंगा में डूब गया है. सर्च टीम ने बुधवार शाम तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. अब टीम गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी.
जानकारी के मुताबिक सुनील सैनी अपने तीन दोस्तों के साथ यूपी के बरेली से ऋषिकेश घूमने आया था. सुनील सैनी नीम बीच के पास पाण्डु पत्थर के ऊपर से गंगा में कूदा. दोस्तों के मुताबिक सुनील दो बार तो गंगा में कूदकर बाहर आ गया है, लेकिन जैसे ही वो तीसरी बार गंगा में कूदा तो बाहर ही नहीं आया. इसके बाद सुनील के दोस्तों ने हल्ला मचा दिया.
पढ़ें-कमरे में बुलाकर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. SDRF की डीप डाइविंग टीम ने गंगा में सुनील को काफी खोजा, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था. आखिर में अंधेरा होने के कारण SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया. गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.