टिहरीः कंगसाली में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए मासूमों और उनके परिजनों की मदद के लिए युवा आगे आए हैं. युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए अभीतक 9 लाख रुपये से ज्यादा की सहायता राशि जुटाई है. वहीं, युवाओं ने मृतक बच्चों के परिजनों को 70 फीसदी और घायलों को 30 फीसदी की राशि बांटी है.
गौर हो कि, बीते 6 अगस्त को टिहरी के कंगसाली में एक स्कूली बच्चों से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उस दर्दनाक हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई थी. जबकि, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, इस हादसे का शिकार हुए घायलों और मृतक बच्चों के परिजनों की मदद का बीड़ा उठाते हुए स्थानीय युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से 9 लाख 18 हजार की राशि जुटाई है. जिसे युवाओं ने परिजनों को सौंप दी है.