टिहरी: नरेंद्र नगर विकास खंड में ताछला-जाजल के बीच गुरुवार को अचानक चलती हुई मोटर साइकिल में आग लग गई. इस घटना में बाइक सवार बुरी तरह झुलस गया था. घटना की सूचना मिलते ही जाजल चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद झुलसे व्यक्ति को राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर पहुंचाया गया.
सड़क पर चलती बाइक अचानक बनी आग का गोला, बुरी तरह झुलसा युवक - Fire in a moving bike in Narendranagar
टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक सड़क पर चलती हुई बाइक में अचानक से आग लग गई. जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह झुलस गया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बाइक सवार का नाम सुमित कुमार पुत्र लखीराम बताया जा रहा है. सुमित घनसाली विकासखंड की पट्टी ढुगमंदार का निवासी है. सुमित बाइक पर नरेंद्र नगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में ये घटना घट गई.
पढ़ें-अल्मोड़ा के भिकियासैंण में खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 4 घायल
राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर के सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार नेगी ने बताया कि झुलसे बाइक सवार की हालत गंभीर है. ऐसी हालत में उसे हायर सेंटर कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून रेफर कर दिया गया. नरेंद्र नगर के एसएचओ प्रदीप पंत ने बताया कि बाइक सवार 70 प्रतिशत से भी अधिक झुलस चुका था, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.