टिहरी:योग गुरु बाबा रामदेव सड़क मार्ग से होते हुए टिहरी के देवप्रयाग स्थित मूल्या गांव पहुंचे. गांव के आश्रम पहुंचने पर अनेक शिष्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाबा तीन दिन तक अब इसी गांव में रहने वाले हैं. वहीं इसे लेकर स्थानीय लोग बेहद उत्साहित हैं.
पढ़ें-कोरोनिल दवा मामला : रामदेव को मिली राहत, याचिकाकर्ता पर लगा जुर्माना
देवप्रयाग में ही भागीरथी और अलकनंदा का संगम होता है. यहीं से ये गंगा बनकर ऋषिकेश और हरिद्वार होते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल होते हुए गंगा सागर में बंगाल की खाड़ी में मिलती है. योग गुरु बाबा रामदेव यहां कुछ दिन बिताने आए हैं. बाबा रामदेव देवप्रयाग के मूल्या गांव में बने आश्रम में 3 दिन तक वक्त भी गुजारेंगे. यहां पहुंचने के बाद बाबा टिहरी झील का लुत्फ उठाते भी नजर आए.
बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव देवप्रयाग के विभिन्न स्थानों पर योग से संबंधित टीवी शो और शूटिंग करेंगे.